अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के साथ फोनकॉल मामले और जमीन के लिए ज्यादा स्टाम्प ड्यूटी चुकाने को लेकर महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. खडसे को अपनी पार्टी के लोगों से ही विरोध झेलना पड़ रहा है. इस मामले में बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह का कहना है कि वक्त आ गया है कि खडसे कोई फैसला लें. बीजेपी एकनाथ खडसे के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.