बंगाल और असम चुनाव को लेकर बीजेपी की कोर ग्रुप की मैराथन बैठक तीन घंटे से ज्यादा समय से चल रही है. बैठक में नड्डा और शाह समेत असम और बंगाल के तमाम बीजेपी नेता मौजूद रहे. वहीं आज शाम बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी, जिसमें पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे. उधर ममता चोट मामले में मुख्य सचिव की रिपोर्ट से चुनाव आयोग असंतुष्ट है और आज शाम 5 बजे दोबारा रिपोर्ट तलब की है. इन सबके बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा आज टीएमसी में शामिल हो गए. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.