अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ फोनकॉल और पुणे में जमीन विवाद को लेकर महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे अलग-थलग पड़ गए हैं. बीजेपी में उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस और बीजेपी से इस बारे में रिपोर्ट मांगी है. बीजेपी ने खडसे के इस्तीफे की मांग हो रही है. हालांकि, उन्होंने इस्तीफे से इनकार कर दिया है.