CAA-NRC पर जारी बवाल के बीच सरकार ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) का ऐलान कर दिया है. इसकी प्रक्रिया अप्रैल 2020 से शुरू हो जाएगी. इसे लेकर अब नया बवाल खड़ा हो गया है. कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने इसे लेकर कहा कि NRC को लेकर देश में पहले से ही माहौल खराब है, लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं. ऐसे में NPR लाकर ये(बीजेपी) आग में घी डाल रहे हैं. देखें वीडियो.
Amid nationwide anti-CAA protests are going on across the country, senior Congress leader Harish Rawat has slammed Centre for announcing National Population Register (NPR) exercise. Harish Rawat said the announcement has added fuel to the fire. BJP is trying to divide people. Watch video.