ज्यादातर गैर-बीजेपी राज्य सरकारें कह रही हैं कि नागरिकता कानून लागू नहीं करेंगे. ऐसे राज्यों के लिए एमपी के बीजेपी सांसद ने राष्ट्रपति शासन वाली चेतावनी जारी कर दी है. झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर ने असम, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत का जिक्र करते हुए कहा कि कानून शरणार्थियों की पीड़ा को देखकर मानवीय आधार पर उन्हें सुरक्षा-संरक्षण देगा.
Amid the nationwide protest against the Citizenship Amendment Act, most of the non-BJP states are saying that they will not implement the CAA in their states. Reacting to this, BJP MP Guman Singh Damor warns about the President rule in such states. Watch the video for more detailed information.