कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. कानपुर में एक दिन में 15 मरीजों की जान चली गई. मृतकों में जल संस्थान के इंजीनियर भी शामिल थे. मौत के बाद उनकी बेटी और भाई ने प्रशासन पर सवाल उठाए और कहा कि इलाज उन्हीं तक पहुंच रहा है, जिनकी पहुंच है. मृतक इंजीनयर के भाई ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता होते हुए भी वह अपने भाई को नहीं बचा सका. देखें वीडियो.