यूपी की रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सियासी दल की तैयारियां जोरों पर हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस सीट पर भरत भूषण को अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने यहां पार्टी का चुनाव प्रचार के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. बीजेपी के नेता अजय दिवाकर ने बुधवार को लोगों के सामने शानदार जादू दिखाया. उन्होंने राज्य की 4 प्रमुख पार्टियों भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), समाजवादी पार्टी (एसपी), बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और कांग्रेस का झंडा लिया और सबके सामने चारों झंडों को कसकर बांध दिया. इसके बाद उन्होंने ने सभी चारों झंडों को बांधने के बाद उसे गोल करते हुए गेंद की तरह कर दिया और फिर जोर से हिलाते हुए झंडे को खोला तो उसमें से सिर्फ बीजेपी का झंडा निकलकर आया. वीडियो देखें.