पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त करके हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेला है. रविवार को बीजेपी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यदि जम्मू-कश्मीर हिंदू बहुल राज्य होता तो बीजेपी इस राज्य का विशेष दर्जा नहीं छीनती. उन्होंने ऐसा केवल इसलिए किया क्योंकि यह मुस्लिम बहुल है.
After Congress leader P.Chidambaram sparked a controversy by his statement on Article 370, BJP has targeted Chidambaram. P.Chidambaram while speaking on Article 370 said that the saffron party would have never removed Article 370 had Jammu and Kashmir been a Hindu-dominated state. To which BJP leader, Shivraj Singh Chouhan has given a reply to him. Watch video.