बीजेपी को 2019 लोकसभा चुनाव में भी प्रचंड बहुमत मिला. केंद्र में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी सरकार बनने जा रही है. मोदी के मंत्रिमंडल में कौन होंगे अहम नेता इसे लेकर एक बार फिर से अटकलों का दौर तेज हो चुका है. बहरहाल जिस शख्स को लेकर सबसे ज्यादा कयास लगाए जा रहे हैं वह अमित शाह है. चर्चा है कि अमित शाह मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
On May 30 Narendra Modi is going to swear in as the Prime Minister of India for the second time. Prior to the swearing in ceremony of Narendra Modi, it is being speculated that the close aide of Narendra Modi, and BJP President, Amit Shah might be given an important place in the Cabinet. He might be given ministries like Home, Defence or Finance. For more details Watch video.