केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर देवबंद को लेकर विवादित बयान दिया है. यूपी के सहारनपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे गिरिराज सिंह ने दारुल ऊलूम देवबंद को आतंकवाद की गंगोत्री बता डाला. गिरिराज सिंह ने कहा कि सारे बड़े-बड़े दुनिया में जो भी आतंकवादी पैदा हुए हैं, चाहे हाफिज सईद का मामला हो, ये सारे के सारे लोग यहीं से निकलते हैं. देखें वीडियो.
Union Minister Giriraj Singh has, once again, given a controversial statement. Giriraj Singh said that Deoband is a factory producing terrorists and termed it aatankvaad ki Gangotri. Talking to the media in Saharanpur, where the Darul Uloom Deoband is situated, Giriraj said Deoband produces terrorists like Hafiz Saeed.