इंदौर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) जमानत पर जेल से रिहा हो गए हैं. इंदौर नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के आरोपी आकाश विजयवर्गीय को शनिवार को अदालत से जमानत मिली थी. रविवार सुबह सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आकाश विजयवर्गीय जेल से बाहर आए. मध्य प्रदेश बीजेपी के बड़े नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय ने जेल से बाहर आते ही कहा कि कारावास में उनका समय अच्छा गुजरा.
Bhopal Special court granted bail to BJP MLA Akash Vijayvargiya on Saturday. BJP MLA Akash Vijayvargiya has been released from jail. He was arrested for thrashing a Municipal Corporation officer with a cricket bat on June 26. After coming out of jail, Akash Vijayvargiya said that he had a good time in jail. As MLA Akash came out of jail, his supporters celebrated by firing in front of Indore BJP office.