यूपी के महाराजगंज में बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर पर सत्ता का गुरूर दिखा. बीजेपी विधायक बजरंग बहादुर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह थानेदार को वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने हत्या के एक मामले में पुलिस के खुलासे पर भी सवाल उठाए. दरअसल, पुलिस ने बीते साल 4 अक्टूबर को हुई हत्या के एक मामले का 28 जनवरी को मीडिया के सामने खुलासा किया था. पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक के पिता और उसके बड़े भाई को आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया. वीडियो देखें.