भारतीय जनता पार्टी के विधायक गोपी चंद मीणा का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें विधायक गोपी चंद मीणा एक सभा को संबोधित करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एमएलए गोपी चंद मीणा ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का राष्ट्रपति बताया. यही नहीं विधायक को यह भी पता नहीं कि चुनाव समाप्त हो गए हैं. विधायक गोपी चंद मीणा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि गोपी चंद मीणा भीलवाड़ा जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं. वीडियो देखें.