भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने शर्मनाक बयान दिया है. बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने मुस्लिम बहुल्य इलाके की तुलना पाकिस्तान से की है. उन्होंने ने कहा, ‘हमारे विधानसभा क्षेत्र का 67 किलोमीटर का दायरा है. जितनी सड़कें बनवाई जा रही है, उसमें से 52 फीसदी हिस्सा तो मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में आता है, जो पाकिस्तान है. 48 फीसदी हिस्सा हिंदू क्षेत्र में आता है, जिस पर हमको राजनीति करनी है जिनके वोटों से जीतकर हम राजनीति में आते हैं.’ अब उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि सुरेश राठौर उत्तराखंड के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं. वीडियो देखें.