ओडिशा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने पिछड़े वर्ग को लुभाने के लिए नया दांव चला है. भुवनेश्वर में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक के आखिरी दिन ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने के फैसले का स्वागत किया गया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ना सिर्फ पिछड़ों का हिमायती होने का दावा किया बल्कि कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उनका कहना था कि कांग्रेस ने हमेशा पिछड़े वर्गों को सिर्फ वोट बैंक से ज्यादा कुछ नहीं माना.