दिल्ली के रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दो दिवसीय अधिवेशन कार्यक्रम शुरू हो गया है. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने शुरुआती संबोधन में बीजेपी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव 2019 के लिए युद्ध की तरह जुट जाने को कहा. अमित शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव युद्ध की तरह है, और इसमें जीत के लिए कार्यकर्ताओं को जी जान से लग जाना होगा. अमित शाह ने कहा, "2019 का चुनाव वैचारिक युद्ध का चुनाव है, दो विचारधाराएं आमने सामने खड़ी है, 2019 का युद्ध सदियों तक असर छोड़ने वाला है और इसीलिए मैं मानता हूं कि इसे जीतना बहुत महत्वपूर्ण है."
The two-day National Council meeting of Bharatiya Janta Party (BJP) has begun on Friday. On the occasion, BJP president Amit Shah addressed the party workers and urged them to gear up for the 2019 Lok Sabha elections. Shah vows to increase the number of seats for BJP in general elections. He said, 2019 elections is the fight between two ideologies and its results will have a lasting impact on all of us for many years to come. Therefore it is very important for us to win the elections. Watch this video for more details.