राहुल गांधी के भाषण पर बीजेपी ने किया पलटवार. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. संबित पात्रा ने न सिर्फ राहुल गांधी पर निशाना साधा बल्कि इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह को भी लपेटे में ले लिया. संबित के कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीबों के पैसे को हड़प कर रखा कांग्रेस ने.
अब ऐसी सरकार आई है जो गरीबों के हक के लिए लड़ रही है और उनका हक उनके हाथों में दे रही है जिसके चलते राहुल गांधी को परेशानी हो रही है। भारत मोदी के नेतृत्व में लगातार आगे बढ़ रहा है. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी अपनी रेलिवेंसी बनाए रखने के लिए अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं.
राहुल ने कहा था यहां दो मान्यताओं की लड़ाई है. ये हजारों साल पुरानी लड़ाई है. कांग्रेस पार्टी की मान्यता कहती है कि डरो मत. दूसरी की पॉलिसी कहती है- डरो और डराओ. बीजेपी की पॉलिसी देखो, उनका पूरा का पूरा लक्ष्य डराने का है.