केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वादे पूरे नहीं करने पर जनता पिटाई करती है जैसा कि कांग्रेस के साथ हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का वादा किया था जो पूरा नहीं कर पाई. हमारी सरकार ने जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया गया है. चाहे वो मुद्रा लोन का वादा हो या शौचालय बनाने का, हर किया गया वादा पूरा हुआ है. देश की जनता 2019 में फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी क्योंकि उन्होंने और हमारी सरकार ने जो भी वादे किए हैं उन्हें पूरा करके दिखाया है.