राजस्थान के कोटा के अस्पताल में कई बच्चों की मौत को लेकर बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हफ्तेभर में कोटा में 77 बच्चों की मौत हो चुकी है. राहुल गांधी को वहां जाकर हालात का जायजा लेना चाहिए. देखें ये पूरी रिपोर्ट.
The BJP has targeted Rahul Gandhi over the death of at least 77 children in a hospital in Kota. Union Minister Prakash Javadekar has said that Rahul Gandhi should visit Kota to take the stock of the situation in the city.