हरियाणा के दादरी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार और रेसलर बबीता फोगाट की एक जनसभा में सोमवार को उस वक्त हंगामा हो गया, जब एक युवक ने जनसभा के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहीं बबीता फोगाट के भाषण को रुकवाया और बबीता से सवाल किया कि जब आप जननायक जनता पार्टी में थी तब इसी बीजेपी की बुराई किया करती थीं तो हम आपकी किस बात पर भरोसा करें? बबीता फोगाट इस सवाल का कोई जवाब नहीं दे पाईं. हालांकि बाद में बबीता फोगाट के समर्थकों ने इस युवक को घेरने की कोशिश की और जनसभा में भारी हंगामा हो गया. वीडियो देखें.