शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आजतक से खास बातचीत में कहा है कि उन्होंने अभी बीजेपी के साथ गठबंधन के बारे में नहीं सोचा है. 227 में से 84 सीटें जीतकर शिवसेना हालांकि इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी लेकिन बहुमत से दूर ही रह गई. बीजेपी को छोड़कर अन्य किसी दल के पास इतनी सीटें नहीं कि उसे सपोर्ट कर सके. कांग्रेस के साथ जाना उसके लिए आसान नहीं होगा.