दिल्ली में गुरुवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे के बाद भारी मुसीबत खड़ी हो गई है. हादसा एनएच 24 पर अक्षरधाम मंदिर के पास हुआ जिसमें एक 65 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. थोड़ी देर में पुलिस भी मौक़े पर पहुंची लेकिन घायल की तरफ़ गौर करने की जगह पुलिसवालों ने बीएमडब्लू में सवार लोगों पर ध्यान दिया. उन्हें अपने साथ ले गए. पुलिस की इस लापरवाही पर, लोग भड़क उठे और जाम लगा दिया.