5 दिन मुंबई में उद्धव सरकार से मुकाबले के बाद आज कंगना मुंबई से अपने घर मनाली लौट गईं. कंगना और शिव सेना के बीच जंग लगातार जारी है. कभी बयानों से वार हो रहा है. कभी तीखे ट्वीट हथियार बने रहे हैं. अपने राजनीतिक जीवन में उद्धव को कभी इतने हमलों का सामना नहीं करना पड़ा, जितना पिछले पांच-छह दिनों में कंगना ने कर दिए. कंगना रनौत एक शानदार अभिनेत्रीं हैं लेकिन महाराष्ट्र सरकार से पंगेबाजी पर बॉलीवुड दो धड़ों में बंट गया है. कंगना को शिकायत है कि बॉलीवुड से उसे संपूर्ण समर्थन नहीं मिल रहा. कंगना ने बॉलीवुड के कई दिग्गजों के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. देखिए ये वीडियो.
Actor Kangana Ranaut, locked in a bitter dispute with ruling Shiv Sena in Maharashtra, left Mumbai this morning saying she was doing so with a heavy heart after being terrorised with attempts to demolish her office. Kangana Ranaut is a talented actress, but Bollywood has been divided on the dispute with the Maharashtra government. Watch this video.