उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में टिकटॉक वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक ने मौत की छलांग लगा दी! नहर में कूदे युवक का शव घंटों के बाद मिला. यह मामला मीरापुर थाना क्षेत्र स्थित कुतुबपुर नहर का है. इस घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें युवक नहर में कूदते हुए और उसके दोस्त वीडियो बनाते हुए साफ दिख रहे हैं. वीडियो में दिखा कि जैसे ही युवक ने नहर में 30 फुट ऊपर से छलांग लगाई तो उसकी वो छलांग मौत की छलांग बन गई और उसका सिर पानी में धरती में जा लगा जिससे वह बेहोश हो गया. जब तक उसके दोस्त उसे पानी से निकालते तब तक पानी का तेज बहाव उसे अपने साथ बहा ले गया. वीडियो देखें.