हैदराबाद के चिल्कुर बालाजी मंदिर के पुजारी ने सामाजिक समानता को बढ़ावा देने के लिए एक अनोखा कदम उठाया. पुजारी सीएस रंगराजन ने एक दलित को कंधे पर उठाकर मंदिर में प्रवेश करवाया. साथ ही उन्होंने दलित को गले भी लगाया. दलित युवक आदित्य पारश्री को पुजारी मंदिर के गर्भगृह के अंदर भी ले गए. पुजारी ने मुनी वाहन सेवा के तहत ऐसा किया. पुजारी ने बताया कि यह 2700 साल पुरानी प्रथा है. इसे आज दोबारा कर, सनातन धर्म के महानता को दर्शाने की कोशिश की गई है. इस प्रथा को कर दलितों के साथ भेदभाव और उनके शोषण को खत्म करने की कोशिश की गई है. साथ ही भाईचारे का संदेश भी दिया गया. आदित्य पारश्री ने मंदिर के अंदर पूजा भी की. वीडियो देखें.