यूपी के मुजफ्फरनगर के पुरकाजी नगर पंचायत के गांव हरिनगर में सोमवार को एक खेत की खुदाई के दौरान एक तोप निकली है. खेत से तोप निकलने की बात पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया. आनन फानन में बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट, नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारुकी समेत तमाम लोग वहां इकट्ठा हो गए. तोप को फूल मालाओं से सजाया गया और बाजे-गाजे के साथ पुरकाजी के ऐतिहासिक सूली वाला बाग लाया गया. माना जा रहा है कि ये तोप 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के शौर्य का प्रतीक है. 26 जनवरी को पूरे सम्मान के साथ इस तोप को सूलीवाला बाग में स्थापित करने की योजना है. वीडियो देखें.