दिल्ली में बेरहमी से मर्डर का मामला सामने आया है. महरौली में पर्यटन विभाग के असिस्टेंट मैनेजर को सड़क पर घेर कर मार दिया गया. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. बदमाशों ने रास्ते पर कार पार्क करने के बाद मैनेजर की गाड़ी को घेर लिया और हथौड़े से कार के शीशे तोड़ डाले. पास ही खड़ी कार से एक बदमाश ने दो गोलियां भी मारी. हमले में बुरी तरह जख्मी बृजभूषण प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई.