जम्मू के सांबा सेक्टर में तैनात बीएसएफ जवान तेजबहादुर के एक वीडियो ने सेना से लेकर केंद्र सरकार तक में खलबली मचा दी थी. मुश्किल हालात में भी सरहद पर डटे रहने वाले इस सैनिक ने जब घटिया खाने और जरूरी सुविधाओं के भी अकाल की शिकायत की तो पूरे देश का गुस्सा उबल पड़ा था, लेकिन तेजबहादुर की पत्नी शर्मिला देवी का आरोप है कि सच बोलने के एवज में उनके पति को सजा दी जा रही है.
दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद शर्मिला देवी को उनके पति तेजबहादुर से मिलने की इजाजत मिली थी. इस मुलाकात के बाद शर्मिला ने आरोप लगाया कि उनके पति को सच बोलने के बदले में प्रताडित किया गया.