जम्मू में बीएसएफ की 29वीं बटालियन के जवान तेज बहादुर ने आजतक से कहा है कि उन पर सोशल साइट्स से वीडियो हटाने का दबाव बनाया जा रहा है. तेज बहादुर ने 'इंडिया टुडे' से कहा कि मेरी ड्यूटी बदल दी गई है. प्लंबर ड्यूटी में लगा दिया गया है. साथ ही बेस कैम्प से हटाकर हेडक्ववार्टर में शिफ्ट कर दिया गया है.
तेज बहादुर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. इस वीडियो में एक जवान सरहद पर मुश्किल हालात के अनुभव बता रहा है.
वीडियो में जवान जो आरोप लगा रहा है, वो बेहद संगीन हैं. अगर आरोप सही हैं तो आखिर वो कौन लोग हैं, जो देश के जवानों के हिस्से का राशन हड़प रहे हैं.