गोहत्या के शक में हिंसक हुई भीड़ ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद भी भीड़ उन्हें पीटती रही. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि उनके बाईं आंख के पास गोली लगने से मौत हुई. साथ ही उनके शरीर पर घुटने, कमर, कंधे और पीठ पर डंडों की मार के निशान पाए गए हैं. देखिए ग्राउंड जीरो से निशांत चतुर्वेदी की खास रिपोर्ट...
Three people have been arrested and four other detained in connection with the violence that broke out in Bulandshahr on Monday evening, killing a police official. On December 3, a mob rampaged in Bulandshahr against alleged cow slaughter, during which the police officer, an SHO, and a youth died. Security has also been beefed up in the Gautam Buddh Nagar district of western Uttar Pradesh and adjoining areas in the aftermath of the violence.