यूपी के चित्रकूट में झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे-76 पर कर्वी और बेड़ी पुलिया के बीच दो सांड सड़क पर भिड़ गए. गुस्साए साड़ों में करीब 40 मिनट तक लड़ाई हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए. लोगों ने सांड़ों को भागने की कोशिश भी की लेकिन सांड नहीं भागे. जब दोनों सांड घायल हो गए और थक गए तो वहां से भाग निकले. वीडियो देखें.