दिल्ली से मेरठ के बीच रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम(RRTS) के तहत इन मुसाफिरों की सुविधा के लिए दिल्ली समेत एनसीआर और मेरठ के बीच बुलेट ट्रेन जैसी रैपिड रेल की जल्द शुरुआत होने जा रही है. इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. जिससे दिल्ली-मेरठ के बीच एक घंटे से भी कम वक्त में सफर पूरा किया जा सकेगा. देखिए आजतक संवाददाता की ये रिपोर्ट.
Millions of people travel daily from Delhi to Meerut. To facilitate these passengers, Rapid Rail like bullet train in is going to start soon. The maximum speed of this train will be 180 kilometers per hour. With this, the journey between Delhi-Meerut can be completed in less than an hour. Watch this report.