मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 में जाने-माने कारोबारी टीवी मोहनदास पाई(चेयरमैन, मनिपाल ग्लोबल एजुकेशन), पवन गोयनका(मैनेजिंग डायरेक्टर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड), आरसी भार्गव(चेयरमैन मारूति सुजुकी), आदि गोदरेज(चेयरमैन, गोदरेज ग्रुप), नीति आयोग के चेयरमैन अमिताभ कांत, पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल और हीरानंदानी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर निरंजन हीरानंदानी ने शिरकत की. इस दौरान इन शीर्ष कारोबारियों ने कॉरपोरेट टैक्स में छूट दिए जाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया, साथ ही उन्होंने माना कि इस फैसले को काफी पहले ही अमल में लाया जाना था. कार्यक्रम के मोडरेट इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल रहे.