दिल्ली के शालीमार बाग में एक पिता ने अपने 2 बच्चों की हत्या करने के बाद मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. खुदखुशी से पहले व्यक्ति ने अपनी 14 साल की लड़की और 6 साल के लड़के की गला दबाकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक पिता मधुर ने पहले 14 साल की समीक्षा और 6 साल के श्रेयांस की घर में गला दबाकर हत्या की. उसके बाद पिता ने मेट्रो स्टेशन पर जाकर आत्महत्या कर ली. देखिए वीडियो.
A man killed his two kids and ended his life by jumping in front of a Delhi metro train at Haiderpur Badli Mor station on Sunday. The man, identified as Madhur Malani, killed his children at their residence in Shalimar Bagh. An initial investigation has revealed that the man was unemployed and under depression.