CAA और NRC को लेकर विपक्ष की नाराजगी खत्म होने का नाम नहीं ले रही. देश के अलग- अलग हिस्सों में लगातार प्रदर्शन जारी है. वहीं सरकार लगातार मामले पर अपनी सफाई दे रही है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता का हल्ला बोल भी जारी है. आज छठे दिन ममता बनर्जी कोलकाता की सड़कों पर कार्यकर्ताओं के साथ उतरीं और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सीएए के खिलाफ दिल्ली में भी प्रदर्शन देखने को मिला. यूपी में हिंसा के दौरान पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी लोग दिल्ली के यूपी भवन पहुंचे. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को धरना देने से रोक दिया और जिस बस से वो सवार होकर आए थे उसी से वापस रवाना कर दिया.
It seems like the opposition is not going to keep calm over the CAA and the NRC anytime soon. The politics and protest over the CAA and the NRC continues in many states. Bengal CM Mamata Banerjee on the sixth day, along with party workers, came out on streets to protest against the CAA and NRC. Watch the video for more detailed information.