नागरिकता संशोधन कानून(CAA) को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. आज भी देश के कई शहरों में प्रदर्शन होंगे. दिल्ली में मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक मार्च निकाला जाएगा. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ ये महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग पिछले 18 दिनों से डटे हुए हैं. जामिया के शाहीन बाग में टेंट लगाकर बैठे प्रदर्शनकारियों के तेवर बता रहे हैं कि ये आसानी से हार नहीं मानने वाले. CAA के खिलाफ जामिया के छात्र और स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इनका कहना है कि जब तक CAA को वापस नहीं लिया जाएगा. ये हटेंगे नहीं.
After new year celebrations, protests against the amended citizenship law continued in various parts of Delhi including at Shaheen Bagh and Jamia university. Protesters at Shaheen Bagh have resolved to continue their agitation at least until January 22.