नागरिकता कानून के खिलाफ आज देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ से लेकर यूपी-बिहार तक देश के कई हिस्सों से प्रदर्शन की तस्वीरें आ रही हैं. मुंबई में आज शाम को बड़े प्रदर्शन की तैयारी है. बिहार में पटना समेत कई शहरों में लोग सडकों पर उतर आए हैं. दिल्ली में भी कई इलाकों में प्रदर्शन जारी है. वहीं पूरे यूपी और कर्नाटक में धारा 144 लागू कर दी गई है.
A large number of protesters have come out in Delhi and Bengaluru to oppose the Citizenship Amendment Act despite the imposition of Section 144, which prohibits a gathering of more than four people in an area. Police have detained several protesters in Bengaluru while the situation in the national capital remains on the edge. A number of protesters have also been detained near Red Fort in Delhi.