नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के नाम पर दिल्ली में हुई हिंसा (Delhi Violence) अब काबू में आती हुई नजर आ रही है. हिंसा के चलते 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 200 के करीब घायल हो गए. स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों की पेट्रोलिंग बढ़ गई है. दिल्ली के मौजपुर, जाफराबाद, चांद बाग, भजनपुरा समेत कई इलाकों में भयानक हिंसा देखने को मिली हुई. वहीं दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में पुलिस सख्ती के साथ पेट्रोलिंग करती नजर आई. देखें गोकुलपुरी का हाल.
Security has been beefed up in various areas of Delhi in wake of the prevailing situation in the national capital. The violence in northeast Delhi over CAA has claimed more than 20 lives and many are injured. Meanwhile, to control the situation, Delhi Police and paramilitary forces conducted a flag march in Gokulpuri area of Delhi. Watch this ground report from Gokulpuri.