राजस्थान के जोधपुर से लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. उनकी बेटी ने 'आजतक' से बातचीत में कहा कि मंत्री पद मिलने से अपने उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है साथ ही परिजनों से भरोसा भी जताया कि गजेंद्र सिंह किसी भी जिम्मेदारी को संभालने में सक्षम हैं. शेखावत वित्तीय मामलों पर बनी संसदीय समिति के प्रमुख भी हैं. टेक्वोलॉजी के जानकार और प्रगतिशील किसान के तौर पर गजेंद्र ग्रामीण समुदाय के लिए रोल मॉडल के तौर पर जाने जाते हैं साथ ही वो सिंपल लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं. गजेंद्र सिंह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं जिससे युवाओं के साथ उनके कनेक्शन के बारे में पता चलता है.