कोरोना से निपटने के लिए भारत में लॉकडाउन पार्ट-2, 3 मई तक जारी रहेगा. कोरोना की जो लड़ाई चल रही है, इसके लिए कई कोशिशें की जा रहीं हैं. साथ ही सरकार कोरोना को लेकर कई स्तर पर जागरूकता अभियान भी चला रही है. इन सबके बावजूद कई सारे सवाल ऐसे हैं जो लोगों को परेशान कर रहे हैं. जैसे, क्या बिना लक्षण के भी कोरोना संक्रमण हो सकता है? क्या ठीक होने के बाद संक्रमण का खतरा है? क्या गर्भवती महिला से होने वाले बच्चे को कोरोना हो सकता है आदि. इन सभी सवालों के जवाब के लिए, देखिए आजतक का स्पेशल शो.
Contacts of existing Covid-19 patients are increasingly falling prey to the rapidly spreading coronavirus it has entered the second stage in India. With this one more question comes to the fore, whether a person who has completely recovered from the virus can contract it again? Find out what research and doctors have to say on this.