जिनकी शहादत से हिंदुस्तान सचेत हुआ, जिनके बलिदान से करगिल के षड्यंत्र का पर्दाफाश हुआ. जिन्होंने राष्ट्र से गद्दारी की जगह दर्द और दहशत की इंतहा चुनी, यातना के 22 दिन चुने और चुनी सबसे खौफनाक मृत्यु. आज हम आपको अपने खास शो वंदे मातरम में बताएंगे करगिल युद्ध के पहले हीरो सौरभ कालिया के वीरता की कहानी. जिन्हें 15 मई 1999 को अपने साथियों के साथ पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जिंदा पकड़ लिया था. सौरभ 22 दिनों तक पाकिस्तान सेना की कैद में रहे और 9 जून 1999 को पाकिस्तानी सेना द्वारा उनके शव सौंपा गया. लेकिन, जो शव सौंपें गए उनकी हालत विभत्स थी. उन्हें क्रूर यातनाएं दी गई थीं.
In this episode of Vande Matram we will tell you the story of the valour of Martyr Saurabh Kalia. Saurabh Kalia was captured by Pakistani Army on May 15, 1999. Saurabh Kalia was in the imprisonment of Pakistani Army for 22 days and on June 9 his body was handed over to the Indian army by the Pakistani army. The body was brutally destroyed. His body was saying the story of painful torture that he went through, on the hands of Pakistani Army. Watch video.