सस्ते कार ईंधन के रूप में रसोई गैस का अवैध इस्तेमाल असल में बेहद महंगा साबित हो सकता है. दिल्ली के शाष्त्री नगर इलाके में एक शख्स की यही कवायद पूरे मोहल्ले पर भारी पड़ी. कार में रसोई गैस भरते वक्त हुए धमाके में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हैं.