कल सुरक्षाबलों ने पुलवामा में एक भयानक आतंकी साजिश को नाकाम किया था, सुरक्षाबलों ने बारूद से भरी कार को नष्ट किया था, अब जांच में मालूम चला है कि जिस कार में विस्फोटक था वो कार किसकी थी. वो आतंकी कौन है, जो पुलवामा में खूनी खेल खेलना चाहता था. पुलवामा में एक बार फिर से धमाके की साजिश के परखच्चे तो सुरक्षाबल पहले ही उड़ा चुके हैं. मगर अब जांच की कड़ी एक कदम और आगे बढ़ी है. बताया जा रहा है कि जिस सफेद रंग की सैंट्रो कार में बारूद भरा गया था, वो कार हिदायतउल्लाह की है. हिदायतउल्लाह हिजबुल का आतंकी है. देखें ये रिपोर्ट.
Police suspect the footprints of wanted Jaish-e-Muhammad (JeM) militant Muhammad Ismail, also having a role in the 2019 Pulwama attack that killed 40 CRPF jawans, in the foiled suicide car attack in Pulwama on Thursday. The car owner is a local militant from south Kashmir. Watch the video for more information.