प्रयागराज में तेज रफ्तार दो बाइक सवारों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई. पूरा वाकया हाईवे के किनारे एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से एक बाइक सवार अचानक गलत दिशा से सामने आ जाता है, जिससे तेज रफ्तार से जा रहा बाइक सवार दूसरी बाइक से टकरा जाता है. इस हादसे में दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. देखें वीडियो.
Two high-speed bikes collided with each other in Prayagraj. The whole incident has been captured on the CCTV camera. The video clearly shows how a bike rider appears from the wrong direction resulting in the collision with another bike. Watch the video.