शारदा चिट फंड घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को निर्देश दिया है कि कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी समेत कोई भी कड़ी कार्रवाई न की जाए. कोर्ट की सुनवाई के बाद दोनों ही पक्ष जीत का दावा कर रहे हैं. वैसे CBI का दावा ज़्यादा पुख्ता लग रहा है, क्योंकि अब राजीव कुमार सीबीआई के इम्फाल दफ्तर में पेश होंगे. सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी. देखें संजय शर्मा की रिपोर्ट.