हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोहतक आवास पर शुक्रवार को सीबीआई ने छापेमारी की. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा घर में ही मौजूद थे. बताया जा रहा है कि छापेमारी में बड़ी संख्या में सीबीआई अफसर मौजूद हैं. यह छापेमारी हरियाणा और दिल्ली में 30 से ज्यादा जगहों पर की जा रही है. बता दें कि पूर्व सीएम हुड्डा और अन्य के खिलाफ 2004 से 2007 के बीच हुए जमीन आवंटन से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर मामले दर्ज हैं.
The CBI raided the Rohtak residence of former Haryana Chief Minister and Congress leader Bhupinder Singh Hooda on Friday. Meanwhile, Bhupendra Singh Hooda was present in the house. It is being told that there are large number of CBI officers present in the raid. This raids are being conducted in more than 30 places in Haryana and Delhi. Let you know that there are cases registered against former CM Hooda and others regarding discrepancies related to land allocation between 2004 and 2007.