सुशांत के घर लगभग 12 फॉरेंसिक एक्सपर्ट और 6 से 8 सीबीआई अफसर मौत के दिन को रीक्रिएट करने के लिए पहुंचे थे. अब सीबीआई की टीम सुशांत के घर से निकल गई है. करीब 6 घंटे के बाद सीबीआई टीम सुशांत के घर से निकली. सीबीआई और फॉरेंसिक की टीम के साथ सुशांत के कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी मौजूद रहे. दोनों उस दिन क्या और कैसे हुआ और क्या देखा गया ये बात अफसरों को समझाने में लगे हुए थे. क्राइम सीन के फोटोग्राफ और एक्सपर्ट्स जिन्होंने क्राइम सीन का विश्लेषण किया था उनके भी फोटोग्राफ सीबीआई के पास रहे.
The Central Bureau of Investigation (CBI) left late actor Sushant Singh Rajput's residence after 6 hours of probing on Saturday. Sushant Singh Rajput was found dead in his Bandra apartment on June 14 in Mumbai, Maharashtra. His death was declared a suicide by Mumbai Police. Watch this video for more information.