देश टकटकी लगाए देख रहा था, परिवार दिल थामे इंतजार कर रहा था, सुशांत के चाहने वाले बेचैन हो रहे थे.जेहन में एक ही सवाल था- सबसे बडी अदालत का फैसला क्या होगा. ठीक ग्यारह बजे जस्टिस ह्रषिकेश राय चैंबर में आए और दो टूक अंदाज में वो फैसला दिया जिसके बाद किसी शक और सवाल की कोई गुजाइश नहीं बची. 35 पेज के फैसला का निचोड़ ये है कि सीबीआई ही सुशांत केस की जांच करेगी और महाराष्ट्र सरकार को सहयोग करना ही होगा. जांच से जुडे सारे दस्तावेज-सबूत देने होंगे. देखें ये रिपोर्ट.