लुधियाना में दिन दहाड़े गोली चलने से हड़कंप मच गई. इस दौरान लाठियां भी चलीं और ईटें भी बरसाई गईं. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
लुधियाना की सड़क पर दो गुट एक-दूसरे की जान के प्यासे बन गए. जिसने गोली चलाई वो इतने पर ही नहीं रुका. उसने ज़मीन पर पड़ी लाठी उठाई और गिरे हुए शख्स पर चला दी. दरअसल दोपहर के वक्त एक कार में सवार होकर चार-पांच लोग लुधियाना के दुगरी इलाके में पहुंचे थे. उन्होंने आते ही इस कार में तोड़ फोड़ मचा दी.
छत से किसी ने हमलावरों पर ईटें फेंकनी शुरू कर दी. आस-पास के इलाके में हंगामा मच गया. इसके बाद हमलावार मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक ये झगड़ा प्रॉपर्टी का है. और झगड़ा करनेवाले एक-दूसरे के परिचित हैं.