उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने कुल्हाड़ी से एटीएम का सीसीटीवी तोड़कर लूटपाट की कोशिश करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. एटीएम लूट की कोशिश का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिखा कि कैसे कुल्हाड़ी लेकर आए शख्स ने एटीएम लूटने की कोशिश की. जब नकाबपोश शख्स कुल्हाड़ी से एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे को हटाने की कोशिश की कर रहा था, तभी उसकी शॉल गिर जाती है, जिससे उसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो देखें.